छत्तीसगढ़ समाचार

मगरलोड में पोषण पखवाड़ा व एनीमिया नियंत्रण शिविर 91 बालिकाओं ने अपना हीमोग्लोबिन स्तर की जांच कराई

मगरलोड में पोषण पखवाड़ा व एनीमिया नियंत्रण शिविर

91 बालिकाओं ने अपना हीमोग्लोबिन स्तर की जांच कराई

 

संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

मगरलोड – धमतरी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के मंडल एवं खंड चिकित्सा अधिकारी मगरलोड डॉ शारदा ठाकुर के निर्देशन में विकासखंड मगरलोड में पोषण पखवाड़ा के तहत एनीमिया नियंत्रण हेतु किशोरियों का एनीमिया जांच एवं परामर्श शिविर कस्तूरबा कन्या आवासीय विद्यालय भैंसमुंडी में लगाया गया उक्त शिविर में 91 बालिकाओं ने अपना हीमोग्लोबिन स्तर की जांच कराई कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है व्यक्तिगत एवं सामुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान का एक मुख्य उद्देश्य है इसी के तहत पोषण आहार का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में एनीमिया नियंत्रण हेतु पोषण संबंधित प्रचार प्रसार किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शासन के दिशा निर्देश अनुरूप एनीमिया नियंत्रण हेतु T3 कैंप का आयोजन किया जा रहा है शिविर में मुकेश साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ने बताया एनीमिया आयरन की कमी के कारण होता है। एनीमिया के कारण विकास अवरुद्ध होते हैं, लौह तत्व की कमी दुनिया में सबसे आम पोषण संबंधी विकार है । लौह तत्व की कमी से रक्त में आरबीसी का उत्पादन कम होता है जो अंततः एनीमिया का कारण बनता है। एनीमिया के नियंत्रण के लिए आयरन युक्त आहार लें। साल में दो बार अल्बेंडाजोल की गोली खाएं तथा प्रत्येक सप्ताह को दी जाने वाली संपूरक आहार आयरन फोलिक एसिड नीली गोली का सेवन करें। बीपीएम मनोज पटेल ने बताया आहार में अधिक से अधिक हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें, अपनी आयरन की मात्रा बढ़ाने के लिए दालें और फलियां खाएं , सभी प्रकार के फल और सब्जियां शामिल करें , आयरन युक्त भोजन का सेवन करें इसमें विटामिन सी का एक स्रोत शामिल करना आवश्यक है। विटामिन सी आयरन के अवशोषण में मदद करता है। शिविर में तरुण साहू लेब तकनीशियन सहित स्वास्थ्य टीम, अधिक्षिका हितेश्वरी कुंजाम, शिक्षिका मैना साहू, अनिता जांगड़े, सरिता सिन्हा, कंचन साहू का विशेष सहयोग रहा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-33200").on("click", function(){ $(".com-click-id-33200").show(); $(".disqus-thread-33200").show(); $(".com-but-33200").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });