छत्तीसगढ़ समाचार

राजधानी में स्थानांतरण वरिष्ठता प्रभावित हजारों शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

रायपुर। आज दिनांक 20/3/2023 को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के द्वारा बुढ़ापारा रायपुर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर के 27000 शिक्षक साथियों के प्रतिनिधि के रूप में सैकड़ों की संख्या में स्थानान्तरित शिक्षक शिक्षिकाएं राज्यभर से शामिल हुए आज के कार्यक्रम में हम लोगों ने शासन-प्रशासन को रायपुर के एसडीएम मैडम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण संस्थान रायपुर को ज्ञापन सौंपा गया आज के कार्यक्रम में आदरणीय विजय राव जी शहादत अली जी संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि के रूप में यहां हमारे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को समर्थन देने के लिए पहुंचे हुए थे उन्होंने हमारे कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा आगामी समय में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कराने की बात कही , अगर आप एकजुट हैं तो आप अपने घरों से निकलकर अपनी मांगों को गंभीरता पूर्वक शासन के समक्ष रखने का यह एक लोकतांत्रिक तरीका है और ऐसे धरना प्रदर्शन में शिक्षकों को अधिक संख्या में उपस्थित होना चाहिए। राज्य शिक्षक संघ के श्री नरेंद्र ठाकुर जी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन में जिस तरह से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की वरिष्ठता गणना होती है वैसे ही नियम 1961 का पालन कराते हुए शिक्षक लोगों को वरिष्ठता दिलाने में हमारी मदद करने का आश्वासन भी दिया गया इसी कड़ी में हमारे विजय झा जी उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को संविलियन की मांग की जगह सेवा का हस्तांतरण की मांग करना था ।आप लोगों से बहुत बडी भूल हो चुकी है अब जब समय निकल चुका है तो अपनी मांगों के लिए सरकार के समक्ष अपनी मांगों को मजबूती पूर्वक रखें। सरकार जब आपको उचित वेतन मान दे सकता है संविलियन कर सकता है तब यह सरकार आपको प्रथम नियुक्ति तिथी से सेवागणना करते हुए पदोन्नति की मांग को भी पूरा कर सकता हैं जरूरत है तो पूर्ण दृढ़संकल्प से कार्य करने की । कार्यक्रम के अंत में ईश्वरी प्रसाद धृतलहरे जी के द्वारा गायन वादन करते हुए हमारी मांगों को शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया । उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रदेश भर के स्थानांतरित शिक्षक साथियों को प्रांत अध्यक्ष अनिल कुमार टोप्पो जी ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है और हम अपनी संख्या बल के द्वारा ही आदरणीय शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री तक अपनी बातों को ले जा सकते हैं और अपनी मांगों को पूरा करा सकते हैं ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-33113").on("click", function(){ $(".com-click-id-33113").show(); $(".disqus-thread-33113").show(); $(".com-but-33113").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });