
अम्बागढ़चौकी। सर्व शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विकास मानिकपूरी के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने मानपुर मोहला ब्लॉक के शिक्षकों के पंचायत संवर्ग के लंबित एरियर भुगतान की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी जिला मोहला -मानपुर- अंबागढ़ चौकी श्री कमल कपूर बंजारा को एरीयर्स राशि भुगतान संबंध मे ज्ञापन सौंपते छतीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष श्री विकास मानिकपुरी ,चौकी ब्लाक सचिव नितेश ठाकुर ,कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिन्हा ,विधिक सलाहकार प्रज्ञारत्न गोड्बोले एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
प्रतिनिधि मंडल के मुलाकात के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को पत्र जारी किया


