
सीआरपीएफ 131वी बटालियन ने सिविक ऍक्शन का किया आयोजन, 200 से अधिक ग्रामवासी हुए शामिल।
फोर्स के जवान अब सिविक एक्शन कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुलझाने में मदद कर रहे हैं.ऐसा ही एक सिविक एक्शन कार्यक्रम सुकमा जिले के दोरनापाल 131वी बटालियन में हुआ.
रोशन चौहान
दोरनापाल:–नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवान अब आसपास रहने वाले ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को सुलझा रहे हैं.इस दौरान जवान ग्रामीणों से मेल मिलाप करने के साथ उनकी दिलों में भी जगह बनाने की कोशिशों में लगे हैं.
अरुण कुमार, कमांडेट 131 बटालियन के निर्देशानुसार सीआरपीएफ 131वी बटालियन ने रविवार को दोरनापाल में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें सीआरपीएफ बटालियन के आधिकारी जितेन्द्र राजपूत सहायक कमाण्डेंट, अभिषेक शंकर सहायक कमाण्डेंट विक्रेता दोरनापाल थाना प्रभारी नीलेश पांडे और जवानों ने आसपास के ग्रामीणों को पानी टैंक व स्कूली बच्चों को जल्द जरूरतमंद सामग्री वितरण करने का वादा किया। व कार्यकर्म समापन के बाद ग्रामीणों को भोजन करवाया।
बटालियन के सहायक कमाण्डेंट, अभिषेक शंकर ने बताया कि सुकमा जिले के ग्रामीणों के दिलों में जगह बनाना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि हमेशा से ही सुरक्षा बल के जवानों को देखकर ग्रामीण उनसे दूरी बनाए रखते हैं. इन दूरियां को कम करने के लिए सुरक्षाबलों का प्रयास लगातार जारी है. लगातार ग्रामीणों के नजदीक जवान पहुंच रहे हैं और उनका विश्वास जीतने की कोशिश में जुटे हैं.ऐसे ही सिविक एक्शन कार्यक्रम करके उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने की कोशिश की जा रही है.
और कहा की इस क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गांव हमारा घर है हम अपने परिवार रूपी सभी ग्रामीण लोगो की सहायता एवम सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और विकास कार्यों को करवाने एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हेतु हमेशा आगे आकर भाग लेगे।


