ताजा खबर

पूर्व सेवा गणना कर पुरानी पेंशन देने की मांग का ज्ञापन विधायक को सौंपा गया 20 को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे शिक्षक

पूर्व सेवा गणना कर पुरानी पेंशन देने की मांग का ज्ञापन विधायक को सौंपा गया

20 को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे शिक्षक

पेण्ड्रा / शिक्षक मोर्चा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के शिक्षकों ने गुरुवार को मरवाही विधायक केके ध्रुव को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पुरानी पेंशन बहाल करने, वेतन विसंगति दूर करने, एनपीएस अथवा ओपीएस का विकल्प भरने की समय सीमा वृद्धि करने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। रायपुर में प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण एलबी संवर्ग शिक्षक 20 को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन प्रशासन को सौंपेंगे।

शिक्षकों की समस्या के सम्बंध में विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराने एवं मांगों के समर्थन में सहमति पत्र भेजने की बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षक मोर्चा के जिला संयोजक मुकेश कोरी, जिला संयोजक तबरेज खां, राकेश चौधरी, संजय नामदेव, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, मीना शर्मा, कृष्ण कुमार मार्को, गौरेला ब्लॉक संयोजक योगेश्वर नायक, सुनील धृतलहरे, नरेश यादव, मरवाही ब्लॉक संयोजक तरुण नामदेव, ब्लॉक संयोजक मरवाही मो इस्माइल, नरेश पात्रे, नीरज राय, अजय राय, कुंदन चतुर्वेदी, रामधार यादव, शाहिना मलिक, सरिता जायसवाल, सरिता हलवाई, ममता राय, सुनील लहरे, शैलेश राय, दिपेश प्रजापति, आशुतोष मौर्य, हर नारायण साहू, बसंत कोटहा, अनिकेत गुप्ता, निलेश पाठक, गंगाराम पुरी, आजाद पांडेय, हरीश चन्द्र रजक, परसराम परस्ते, जितेंद्र राय, संजय कुंभकार, हेमलता पांडेय, जितेंद्र राय, प्रमोद राय, गिरजा शंकर गौलिया, अनीता एक्का, बीरन सिंह श्याम, शिव राय, राम चरण मरकाम इत्यादि सहित गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

20 को रायपुर में प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली, अब उसी दिन जिले में प्रदर्शन करेंगे शिक्षक

पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा में शामिल छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन, नवीन शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत ने कहा कि शिक्षक मोर्चा के धरना से सरकार घबराई गयी है, इसलिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा निर्धारित धरना स्थल तूता में भी प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया है। रायपुर में बड़े प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण शिक्षको के अधिकार हेतु पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी जिला मुख्यालय में 20 फरवरी को धरना प्रदर्शन कर मांगो का ज्ञापन दिया जाएगा। सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय के धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-32130").on("click", function(){ $(".com-click-id-32130").show(); $(".disqus-thread-32130").show(); $(".com-but-32130").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });