
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले खरसिया विकासखंड के समस्त प्राथमिक शाला में संपूर्ण तालाबंदी की तैयारी
खरसिया~आज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले खरसिया विकासखंड के समस्त प्राथमिक शाला में संपूर्ण तालाबंदी की तैयारी है नवपदस्थ प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक अपने एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना करते हुए वेतनसंगति दूर करने हेतु शासन के साथ कई दौर की वार्ता एवं भेंट मुलाकात का कार्यक्रम कर चुके हैं लेकिन आज तक इस हेतू शासन के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है जिस हेतु सहायक शिक्षक सड़क की लड़ाई लड़ने को मजबूर है, 6फरवरी 2023से अनिश्चितकालीन आंदोलन हेतू आज इसी क्रम में खरसिया विकासखंड के शिक्षकों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व),विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड हड़ताल की सूचना विधिवत रूप से दी गई, आज सूचना सह ज्ञापन के कार्यक्रम में कृष्ण कुमार साहू,भगवानों महिलांगे, गंगाराम डनसेना, दिलेश्वर डनसेना,जयप्रकाश खोंटे, शत्रुघन सिदार,दिनेश कुमार सिदार,संजय कुमार सिदार, जितेंद्र धीरे,रमेश जांगड़े,कुमार सिंह राठिया,विद्याचरण गोरे,धर्म सिदार आदि उपस्थित थे*


