ताजा खबर

मुख्यमंत्री आज 3 फरवरी को भानुप्रतापपुर में गोंडवाना समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे 14.47 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मुख्यमंत्री 3 फरवरी को भानुप्रतापपुर में गोंडवाना समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे

14.47 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रायपुर, 02 फरवरी 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 03 फरवरी को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में गोंडवाना समाज समन्वय समिति द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे और 14.47 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 03 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से भानुप्रतापपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1.20 बजे से गोंडवाना समाज समन्वय समिति द्वारा गोंडवाना भवन में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर 14.47 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें 4 करोड़ 76 लाख रूपए के 52 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 9 करोड़ 55 लाख रूपए की लगात के 94 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर शासन के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 62 हितग्राहियों को लगभग 16 लाख रूपए की सामग्री व सहायता राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री वहां से 2.45 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर वापस आएंगे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-31485").on("click", function(){ $(".com-click-id-31485").show(); $(".disqus-thread-31485").show(); $(".com-but-31485").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });