Advertisement Carousel
0Shares

जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड के कारण 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी, दिनभर छाया रहा कोहरा

दिन का अधिकतम तापमान सिर्फ 15 डिग्री सेल्सियस पहुंचा इसलिए कड़ाके की ठंड महसूस हुई

7 जनवरी तक आंगनबाड़ी के बच्चों के घर पहुंचाया जाएगा गर्म भोजन, रेडी टू ईट

पेण्ड्रा / जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड के कारण कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर डीईओ एनके चंद्रा ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दिया है। वहीं ठंड के कारण ही आगामी 9 जनवरी से स्कूलों की समय सारिणी में भी बदलाव किया है। बुधवार को जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन सुबह से घना कोहरा छाये रहने और दिनभर सूरज नहीं निकलने के कारण अधिकतम तापमान भी सिर्फ 15 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाया इसलिए दिन में भी कंपकंपाने वाली कड़ाके की ठंड पड़ी।

मौसम विज्ञान केन्द्र पेण्ड्रारोड के सहायक वैज्ञानिक विशाल मौर्या ने बताया कि उत्तरी दिशा से आ रही शीत लहर के कारण जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही ठंड पड़ेगी। बुधवार को मंगलवार की अपेक्षा रात में 1 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया लेकिन सुबह से छाया हुआ घना कोहरा, सूर्य नहीं निकलने के कारण और दिनभर शीत लहर चलने के कारण दिन का अधिकतम तापमान भी सिर्फ 15 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाया जबकि मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस था। इसके कारण दिन में भी कंपकंपाने वाली ठंड महसूस होती रही जिससे लोग दिन में भी अलाव तापते रहे। बुधवार की सुबह से ही क्षेत्र में कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ सर्द हवा चलने से लोग सिहर उठे। कड़कड़ाती ठंड से स्कूलों में बच्चे भी कंपकंपाते दिखे। कोहरा के कारण दिनभर धूप नहीं निकली और दिनभर तेज ठंडी हवाएं भी चलती रही जिससे लोगों को और अधिक ठंड महसूस हो रही थी।

ठंड के कारण 9 जनवरी से स्कूलों के समय बदलाव

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। डीईओ एनके चंद्रा ने जारी आदेश में लिखा है कि अत्यधिक ठंड से स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है इसलिए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवं माध्यमिक विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

डीईओ ने ठंड के कारण 9 जनवरी से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों का समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10.15 बजे से शाम 4 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 10.15 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इसी तरह से दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक प्रथम पाली सुबह 9.15 से दोपहर 12.30 तथा शनिवार को 12.45 से शाम 4 बजे तक रहेगा और द्वितीय पाली में सोमवार से शुक्रवार तक 12.45 से शाम 4 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 9.15 से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा।

7 जनवरी तक आंगनबाड़ी के बच्चों के घर पहुंचाया जाएगा गर्म भोजन, रेडी टू ईट

घने कोहरे और अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 3 वर्ष से 6 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को कड़ाके के ठंड एवं शीतलहर से बचाने के लिए परियोजना गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के अवकाश अवधि में सभी आंगबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहेंगे। लाभार्थियों को टेक होम राशन (गर्म भोजन, रेडी टू ईट ) का वितरण, सामुदायिक गतिविधियों एवं शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत किया जायेगा।