ताजा खबर

CG BREAKING-अवैध मदिरा पर सख्त कार्यवाही : 7 लाख 51 हजार से अधिक कीमत के अंग्रेजी शराब एवं दो वाहन जप्त

अवैध मदिरा पर सख्त कार्यवाही

7 लाख 51 हजार से अधिक कीमत के अंग्रेजी शराब एवं दो वाहन जप्त
रायपुर, 28 दिसंबर 2022
आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा के मार्गदर्शन में प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी सचिव श्री निरंजन सिंह की पहल पर प्रदेश के विभिन्न जिले एवं संभाग के प्रभारी अधिकारियों के द्वारा अपने प्रभार के जिलों में सतत् गश्त एवं निरीक्षण कर अवैध मदिरा के विक्रय, धारण, परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्यवाही की गई है, जिसमें करीब 7 लाख 51 हजार रूपए से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब एवं दो वाहन जप्त किया गया।
आबकारी विभाग की टीम ने दुर्ग जिले में 30 पेटी लगभग 260 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग एक लाख 75 हजार रूपए, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 100 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख 76 हजार रूपए एवं दो वाहन जप्त किए गए। बिलासपुर जिले में 24 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किए गए। जशपुर जिले में 46 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इसी प्रकार कांकेर जिले में 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इन प्रकरण में सभी संबंधित आरोपियों के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की गई है।
क्र. 5916/मरकाम

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-29867").on("click", function(){ $(".com-click-id-29867").show(); $(".disqus-thread-29867").show(); $(".com-but-29867").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });