Advertisement Carousel
0Shares

गौठानों एवं धान उपार्जन केन्द्रों में भी गौरव दिवस का आयोजन –

 

जिले के गौठानों में विशेषकर जनपद पंचायत गरियाबंद के तांवरबाहरा, छुरा के सांकरा और रानी परतेवा, मैनपुर के भाठीगढ़, फिंगेश्वर के बारूला तथा जनपद पंचायत देवभोग के कदलीमुड़ा के गौठान में गौरव दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। यहां पर क्षेत्र के किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण, पशुपालक, कृषक, भुमिहीन मजदूर, राजीव युवा मितान क्लब तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विगत चार वर्ष में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियां की जानकारी और शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा ग्रामीण जनता को दी गई। गौठानों में उपस्थित जनसमुदाय ने राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिये जनता के नाम संदेश का श्रवण भी किये। इसी प्रकार जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में भी किसानों को आमंत्रित कर कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं – ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, जैविक कृषि आदि के संबंध में जानकारियां दी गई। जिले के तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समिति कार्यालय स्थलों पर भी हितग्राहियों को वनोपज से संबंधित योजनाओं की जानकारियां दी गई। ग्राम तांवरबाहरा गौठान में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, जनपद सीईओ श्री नरसिंह ध्रुव, सहित जिला एवं जनपद पंचायत के पदाधिकारी एवं सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।