Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। गरियाबंद जिले मे तथ्य छुपा कर पहले संविलियन अब पदोन्नति पा चुके मैनपुर ब्लॉक के फर्जी शिक्षक विगत कई दिनो से इस आफिस से उस आफिस कभी कलेक्टर तो कभी जिला शिक्षा अधिकारी तो आज संयुक्त संचालक कार्यालय पहुच रहे फर्जी शिक्षक येनकेन अधिकारियो को गुमराह कर पदस्थापना प्राप्त करना चाह रहे वही फर्जीशिक्षको  की नेताओ और अधिकारियो के साथ तगड़ी सेटिंग की तैयारी कर रहे है जिनमे लंबी डील कर अपने फर्जीबाड़े को सही ठहराने लाखो रुपये आफर करने लामबंद हो रहे और बैठक कर जुगाड़ लगा रहे।

फर्जी शिक्षाकर्मी एक संगठन से जुड़ कर उसका जिला पदाधिकारी बन कर शिक्षाविभाग के विरुद्ध उच्च कार्यालयों मे पहुच कर पदस्थापना करवाना चाहता है।

  येन केन फर्जी लोग रोज दबाव बनाने कभी कलेक्टर कभी डीईओ तो कभी जेडी कार्यालय के चक्कर मार रहे।प्रशासन को इनके किसी भी प्रकार के गुमराह मे ना आकर निष्पक्षजाँच तक 51 फर्जीशिक्षको की पदोन्नति लंबित रखनी होगी।