
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किये जा रहे शिक्षको की पदोन्नति पर लंबित याचिकाओं पर सुनवाई अंतिम चरण मे चल रही इसी परिपेक्ष मे हाईकोर्ट बिलासपुर की डिवीजन बैंच मे आज सुनवाई होगी मामले पर न्यायालय ने नया शपथपत्र माँगा था सरकार ने शपथपत्र दे दिया है याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने शपथपत्र को अध्ययन के लिए समय माँग कर अगली तिथि पर सुनवाई की माँग की थी।
मामले पर आज बहस होगी फिर संभवतःनिर्णय आ जाएगी पदोन्नति पर लगी रोक शायद हट जाये या एक दो सुनवाई और होगी आज पता चलेगा वही स्टे के चलते मिडिल एचएम और उच्च श्रेणी शिक्षको के पदो पर पदोन्नति पर रोक लग गई है वही प्राथमिक एचएम के पदो पर रोक नही होने से पदोन्नति हो रही है।


