Advertisement Carousel
0Shares

शोक समाचार
सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री ताराशंकर सिन्हा के पिताजी श्री बिसाहू राम सिन्हा
ग्राम कुरेकेरा (खड़मा छुरा ) निवासी श्री बिसाहू राम सिन्हा (77 वर्ष) सेवा निवृत्त शिक्षक, का निधन गुरुवार 27 अक्टूबर की रात्रि को हो गया। वे बृजलाल सिन्हा (रांची वाले) के अग्रज, ओमप्रकाश, गौरीशंकर, गोपालकृष्ण और ताराशंकर के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम कुरेकेरा के मुक्तिधाम में आज दोपहर को किया जाएगा।