गरियाबंद। प्रदेश मे one time relaxation के तहत गरियाबंद जिले के प्राथमिक शालाओं मे सहायक शिक्षको की पदोन्नति किया जाना है लगभग 8-9 महीना विलंब से हो रहे पदोन्नति प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हुई है गरियाबंद जिले मे लगभग टी और ई संवर्ग के 750 सहायक शिक्षको की पदोन्नति प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति किया जाना है जिसके लिए अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी कर 03 अक्टूबर तक दावा आपत्ति माँगी गई थी आज 15 दिन गुजर जाने के बाद भी अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा नहीं किया गया है जबकि रायपुर संभाग के बलौदाबाजार जिले मे पदोन्नति आदेश जारी हो गया है महासमुंद जिले मे आज पदोन्नति आदेश जारी हो जाएगा।
पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षको मे प्रशासन के कछुआ चाल से चल रही पदोन्नति प्रक्रिया से आक्रोश पनप रहा।
शिक्षको ने दिवाली पूर्व पदोन्नति आदेश जारी करने की माँग की है।


