ताजा खबर

पेंशनरो का मंहगाई राहत हुआ 28%,,, महासंघ की सी एम से 13अगस्त को हुई थी चर्चा,,,,,,,,

रायपुर। पेंसनरो का मंहगाई राहत हुआ 28%,,, महासंघ की सी एम से 13अगस्त को हुई थी चर्चा,,,,,,,, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला के नेतृत्व में 13 अगस्त 2022 को हुई चर्चा के मुताबिक प्रदेश के पौने पांच लाख कर्मचारियों को 16 अगस्त को 6% मंहगाई भत्ते का आदेश जारी किया गया था वही लगभग एक माह बाद प्रदेश के सवा लाख पेंशनरों को भी आज 22% से बढ़ा कर 28% महंगाई राहत का आदेश जारी कर दिया गया, महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया की 13अगस्त को श्री शुक्ला के नेतृत्व में दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमे महासचिव ओ पी शर्मा , करन सिंह अटेरिया सतीश पसेरीया ,सुनील यादव कमलेश राजपूत,जी पी बुधौलिया मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के महेंद्र सिंह राजपूत,आदि पदाधकारी शामिल थे ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के पेंशनरों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह ही पेंशन राहत की पुरजोर मांग रखी थी ,इस संबंध में 11सितंबर को प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला महासचिव ओ पी शर्मा ने मुख्यसचिव से आदेश जारी होने में हो रही देरी पर चिंता भी जताई थी तथा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को ले कर चर्चा की थी ,,इधर राज्य शासन ने 14 सितंबर को 1अगस्त2022 से पेंशनरों का भी महंगाई राहत 28% करने का आदेश जारी कर दिया ,, पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष डी पी मनहर ने महासंघ की पहल का स्वागत किया है , महासंघ के महासचिव ओ पी शर्मा व प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि भविष्य में पेंशनरों को भी राज्य कर्मचारियों के साथ ही महंगाई भत्ता की वृद्धि का रास्ता खुल गया है साथ ही महासंघ की मुख्यमंत्री से हुई समझौते के मुताबिक सातवें वेतन मान की पांचवी किश्त ,शेष 6% महंगाई भत्ता एवम देय तिथि से भत्ते की एरियर्स की राशि का जी पी एफ में समायोजन के संबंध में शीघ्र आदेश जारी किए जाएंगे ,, श्री तिवारी ने बताया कि महासंघ लिपिकों ,सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति,शिक्षक एल बी ,प्रधान पाठको की नियुक्ति तिथि से वरिष्टता को ले कर गंभीर है तथा महंगाई भत्ता एवम एच आर ए के पुनरीक्षण का हल होते ही इन पर संघर्ष का आगाज किया जायेगा ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25837").on("click", function(){ $(".com-click-id-25837").show(); $(".disqus-thread-25837").show(); $(".com-but-25837").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });