
दुर्भावना एवं बदले की भावना वश प्रशासनिक ट्रांसफर बताकर सहायक शिक्षकों के स्थानांतरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं….वह कोई भी हो सहायक शिक्षकों के जबरदस्ती ट्रांसफर कराने वालो को सहायक शिक्षक फेडरेशन कभी माफ नहीं करेगा….रामलाल साहू
रायपुर////
राज्य सरकार के स्थानांतरण नीति 2022 जारी होने के बाद लगभग 8 जिलों में शिक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी कर दिया गया है जिसमें सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ जिलों में सहायक शिक्षकों का जबर्दस्ती ट्रांसफर कर दिया गया है………उपरोक्त मामले में अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केसीजी जिलाध्यक्ष रामलाल साहू एवं छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने कहा कि शिक्षकों का जबर्दस्ती द्वेशपूर्ण ट्रांसफर किसी भी सूरत में न्योचित नहीं है स्थानांतरण नीति सिर्फ उन शिक्षकों के लिए बनाया गया है जो शिक्षक स्थानांतरण चाहते हैं बल्कि यहां तो पूरी उल्टा खेल खेला जा रहा है शिक्षकों को परेशान करने प्रशासनिक बताकर दूरस्थ अंचल उनके परिवार से* *कोसों दूर भेजा दिया गया है जो कि पूर्णता गलत एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैं इसकी शिकायत राज्य के* *संवेदनशील ,छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से की जाएगी साथ ही जिन जगहों पर स्थानांतरण हुआ है संगठन के माध्यम से वहां के विधायक एवं वर्तमान सत्ता के स्थानीय प्रतिनिधियों से मिलकर इनकी शिकायत के साथ ऐसे स्थानांरण को तत्काल रद्द करने की मांग की जाएगी साथ ही ऐसी अनैतिक कार्य में संलिप्त वाले भूमिका के खिलाफ राज्य सरकार से शिकायत किया जाएगा अतः सहायक शिक्षक फेडरेशन* *केसीजी के जिलाध्यक्ष रामलाल साहू ने कहा की किसी भी पदाधिकारियों ,सदस्यों को घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अभी निकट भविष्य में हमें हमारी दशकों से लंबित 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति के लिए लड़ाई लड़ना है इसे सरकार भी भलीभांति जानती है इसलिए हमारी एकता को तोड़ने की अल्प प्रयास है सहायक शिक्षक फेडरेशन केसीजी सभी 109000 सहायक शिक्षकों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा हर विपरीत परिस्थिति में आपके साथ है ,आप सब निश्चिंत रहें एकता बनाए रखें आप सब से मेरा विनम्र अपील।


