Advertisement Carousel

सर्वाधिक रोजगार देने में नंबर वन ग्राम पंचायत बना घुमारगुड़ा

देवभोग = मनरेगा के तहत विकासखंड के 53 ग्राम पंचायत में सर्वाधिक रोजगार मुवईया करने वाला ग्राम पंचायत घुमारगुड़ा प्रथम नंबर पर है वही ग्राम पंचायत
डोहल दूसरे एवं ग्राम पंचायत झाकरपारा तीसरे नंबर पर है

मनरेगा मानव दिवस की आंकड़े के अनुसार पूरे विकासखंड में 4551 मानव दिवस के साथ घूमरगुड़ा ने प्रथम नंबर प्राप्त किया है l

ग्राम घुमारगुड़ा की सरपंच श्रीमती रजनी देवेंद्र ठाकुर ने अपने कुशल नेतृत्व से गांव के तालाब के साफ-सफाई हरीकरण , नए निजी डबरी निर्माण एवं तीन किसानों का मेड़बंदी कार्य करवा
कर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मुफैया कराया है l

हर हाथ को काम और सम्मान

सरपंच श्री मति रजनी देवेंद्र ठाकुर का कहना है कि
हर हाथ को काम और सम्मान
यही होगी ग्राम पंचायत घुमारगुड़ा की पहचान l

इसी तर्ज पर पूरे पांच वर्षों स्थानीय ग्रामीणों के लिए कार्य उपलब्ध कराया जाएगा l

हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राम पंचायत घूमरगुड़ा के मनरेगा जॉब कार्ड को 100 % रोजगार मिले और किसी ग्रामीण को रोजगार की तलाश में अपने परिवार को छोड़कर बाहर न जाना पड़े l
यह हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी

Share.