ताजा खबर

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के एक शिक्षक ने अपने जन्म दिन के अवसर पर किया मरणोपरांत देहदान का निर्णय……..

शिक्षक ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर किया देहदान का संकल्प
मेडिकल छात्रों को संबोधन में सामाजिक कार्य करने हेतु किया प्रेरित

 

रायगढ़- रायगढ़ जिले के रायगढ़ विकासखंड में पदस्थ प्रधानपाठक चूड़ामणी प्रकाश डनसेना(राहुल) के द्वारा उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ को देहदान हेतु समस्त दस्तावेज पूरा कर देहदान किया | चिकित्सालय के डीन डॉक्टर विनीत जैन के मार्गदर्शन में एनाटॉमी डिपार्टमेंट के प्रमुख चिकित्सक सुरजीत कुंडू जी के द्वारा समस्त प्रक्रिया पूरी कराई गई, तदुपरांत श्री कुंडू जी के द्वारा डिसेक्शन हॉल में डनसेना जी को ले जाकर बच्चों से मुलाकात कराया और चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने हेतु देहदान के निर्णय हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भावी चिकित्सको को आशीर्वचन स्वरूप संबोधित करने हेतु कहा! डनसेना जी ने अपने संबोधन में भावी चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए मृत्यु उपरांत भी समाज के लिए कुछ करने हेतु प्रेरित किया, जीवन में जीवित रहते हुए तो सभी अपना अपना कार्य धर्म करते रहते हैं, परंतु मृत्यु उपरांत भी जो समाज के लिए कुछ कर जाए उसका मानव जीवन सफल होता है और उन्हीं लोगों को दुनिया याद रखती है! उन्होंने समाज के सभी शिक्षकों के साथ-साथ सभी वर्गों से भी अपील किया कि वे भी देहदान और शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगदान इत्यादि कार्य में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेवे ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके! उन्होंने अपने परिवार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि इस निर्णय में वे उनके साथ हैं और कॉलेज के डिपार्टमेंट के स्टाफ के प्रति भी कृतज्ञता जाहिर की!* *विदित है कि डनसेना जी शासकीय प्राथमिक शाला सराईपाली पश्चिम में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है उनके इस निर्णय से शाला के समस्त स्टाफ,परिवारजन और मित्रगण भी उत्साहित है और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं* *आज के इस कार्यक्रम में चिकित्सालय के चिकित्सक सुरजीत कुंडू,रिचा गुरुदीवान,गिरीश दशहरे, सीमा तिग्गा,निधि टीकम,रजिया खातून,ज्योति जसाथी के साथ तकनीकी विभाग से ज्योति पाठक हरिशंकर बंजारे, प्रभुदान एक्का,कृष्ण कुमार चौहान,नंदराम पटेल, संजय पटेल के साथ-साथ सैकड़ो भावी चिकित्सक सम्मिलित थे!*

alternatetext

The Latest

Design & Development by sharpwebtech.com

छत्तीसगढ़ का सबसे तेज बढ़ता न्यूज़ पोर्टल दख़ल छत्तीसगढ़
Editor- ऋतु सोम
पता:- रिजवान राइस मिल के पीछे
ग्राम केशोडार
ग्राम पंचायत-डोंगरी गांव
ब्लॉक/जिला-गरियाबंद छत्तीसगढ़
मोबाइल-7000386795
[email protected]
वेबसाइट:dakhalchhattisgarh.com

Design & Development by Sharp Web Technology

Copyright © 2021-24

To Top
$(".comment-click-55359").on("click", function(){ $(".com-click-id-55359").show(); $(".disqus-thread-55359").show(); $(".com-but-55359").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });