Advertisement Carousel

    बालोद। 26अप्रेल को चुनाव ड्यूटी से वापस जा रहे  शिक्षक
    खेलन सिंह पटेल  शिक्षक मा शाला तरौद जिनकी ड्यूटी दिव्यांग मतदान दल में लगी थी। सामग्री जमा कर घर वापसी जाते वक्त सुबह 4.30बजे दल्ली चौक बालोद में एक्सीडेंट में मौत होगई।

    वहीं बिलासपुर शास बालक प्राथ शाला आमागोहन के प्रधान पाठक श्री रामविलास कहार जी हमारे बीच नहीं रहे। निर्वाचन प्रशिक्षण से वापस घर आते समय सड़क हदसे का शिकार हो गये। ईलाज के दौरान बिलासपुर मे‌ उनका असमयिक निधन हो गया।

    इस तरह दो शिक्षको की चुनाव के दौरान दुर्घटना में आकस्मिक मौत हो गयी।

    Share.