रायगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित जिला आयुर्वेद अधिकारी की नियुक्ति रायगढ़ जिला मे करने उठी मांग,,,,,,,, रायगढ़ ,,,,छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के लिखित परीक्षा और साक्षातकार उपरांत चार चिकित्सकों का जिला आयुर्वेद पद हेतु चयन हुआ है,,,, चूँकि रायगढ़ जिला का आयुर्वेद विभाग बहुचर्चित व विवादित प्रभारी अधिकारी का भ्र्सटाचार चरम सीमा पर है, फर्जी आंकड़े देकर सिर्फ कागजों मे लक्ष्य पूर्ति कर वाह वाही लूटने मे माहिरअधिकारी के कारण मरीजों को आयुष पद्धति का वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा राज्य और केंद्र सरकार की योजनाए भी फर्जी आंकड़ो और उपलब्धि की झूठ परवान चढ़ रही है ,, निस्क्रीय और असक्षम प्रभारी अधिकारी के कारन् आयुष प्रणाली को मुख्य धारा से जोड़ने की सरकार की परिकल्पना सिर्फ एक सपना बन कर रह गई है,,,, पिछले पंद्रह बरसों से एक ही जिले एक ही स्वास्थ्य केंद्र शासकीय किरोड़ी मल जिला अस्पताल आयुष् विंगरायगढ़ की आयुर्वेद चिकित्सकऔर प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी की मनमानी विधि विपरीत कार्य प्रणाली और प्रताड़ना से निजात दिलाने और आयुष् प्रणाली के विकास की दृष्टि से नव चयनित चार जिला आयुर्वेद अधिकारी मे से किसी एक की नियुक्ति रायगढ़ जिला मे करने का आग्रह माननीय मुखमंत्री महोदय, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, माननीय, वितमंत्री, माननीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री, प्रभारी मंत्री जिला रायगढ़छत्तीसगढ़ शासन से की गई,,,