शिक्षा

कक्षा 10 वीं की परीक्षा में जिले की होनिशा साहू ने 98.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य में हासिल किया दूसरा स्थान कक्षा 12वीं में सतीश कुमार पटेल  93.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में रहे प्रथम

जिले में कक्षा 12वीं का 82.38 प्रतिशत एवं दसवीं का 78.80 प्रतिशत रहा परिणाम

 
कक्षा 10 वीं की परीक्षा में जिले की होनिशा साहू ने 98.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य में हासिल किया दूसरा स्थान
 
कक्षा 12वीं में सतीश कुमार पटेल  93.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में रहे प्रथम

गरियाबंद 9 मई 2024/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का परीक्षा  परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जिले के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कक्षा 10 वीं की परीक्षा में जिले की होनिशा साहू ने 98.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य के मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। होनिशा सरस्वती शिशु मंदिर कोपरा की छात्रा है।कक्षा 12वीं में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धूमा के छात्र सतीश कुमार पटेल 93.60 प्रतिशत अंकों के साथ गरियाबंद जिले में प्रथम स्थान पर रहे। जिले में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.38 प्रतिशत एवं दसवीं का 78.80 प्रतिशत रहा।
      जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कक्षा 12वीं में 5912 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमे से 5869 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शामिल विद्यार्थियों में से 1542 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 2793 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन एवं 500 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए। पूरक आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 431 रही। इस प्रकार 4835 विद्यार्थी उत्तीर्ण एवं 603 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस प्रकार पासिंग प्रतिशत 82.38 रहा। सर्वाधिक 83.89 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण रही वही 80.42 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण रहे।
       इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 8045 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमे से 7899 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 7897 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। इन विद्यार्थियों में से 2564 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 3130 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन एवं 529 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए। पूरक आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 379 रही। इस प्रकार 6223 विद्यार्थी उत्तीर्ण एवं 1295 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस प्रकार पासिंग प्रतिशत 78.80 रहा। सर्वाधिक  82.49 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण रही वही 74.40 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण रहे।
alternatetext

The Latest

छत्तीसगढ़ का सबसे तेज बढ़ता न्यूज़ पोर्टल दख़ल छत्तीसगढ़
Editor- ऋतु सोम
पता:- रिजवान राइस मिल के पीछे
ग्राम केशोडार
ग्राम पंचायत-डोंगरी गांव
ब्लॉक/जिला-गरियाबंद छत्तीसगढ़
मोबाइल-7000386795
[email protected]
वेबसाइट:dakhalchhattisgarh.com

Copyright © 2021-24

To Top
$(".comment-click-48791").on("click", function(){ $(".com-click-id-48791").show(); $(".disqus-thread-48791").show(); $(".com-but-48791").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });