वकील नहीं कर सकते पत्रकारिता ….दोहरी भूमिका पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

वकील नहीं कर सकते पत्रकारिता

डबल रोल पर प्रतिबंध

डबल रोल प्रतिबंधित है

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक दोहरी भूमिका निभाना प्रतिबंधित

किसी भी वकील को डबल रोल निभाने की इजाजत नहीं दे सकते …… जस्टिस अभय ओका और जस्टिस आगस्टीन जार्ज मसीह….. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया

कोर्ट ने वकील के डबल रोल पर उठाये सवाल और इसे बताया व्यावसायिक कदाचार

या तो वकालत करिये या पत्रकारिता,पत्रकार की हैसियत से प्रैक्टिस की अनुमति नहीं देंगे …जस्टिस ओका*

बार काउंसिल के नियमों में दोहरी भूमिकाएं निभाने पर प्रतिबंध है

नियमों के मुताबिक एक वकील कोई दूसरा पेशा नहीं अपना सकता. … इस हरकत से चिंतित और नाराज सुप्रीम कोर्ट

Related Articles

close