Advertisement Carousel

पोस्टर वार: सीएम योगी के कटेंगे तो बटेंगे पर सपा का पलटवार,लिखा-न कटेंगे न बटेंगे,पीडीए संग रहेंगे*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच पोस्टर की सियासत गरमा गई है। इसी बीच यहां पोस्टर वार शुरू है।सपा ने पोस्टर के जरिए बंटेंगे तो कटेंगे का मतलब समझाया है।

एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा में दिया गया बयान कटेंगे तो बटेंगे वायरल हो रहा है। इसको संघ का भी समर्थन प्राप्त हुआ।अब इसके जवाब में सपा की तरफ से पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर लिखा गया है किया न कटेंगे न बटेंगे,पीडीए संग रहेंगे।

यह पोस्टर राजधानी लखनऊ के समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लगाया गया है।बुधवार को यह पोस्टर सामने आया तो सियासत एक बार फिर गर्म हो गई।इसे सोशल माडिया पर पोस्ट किया गया तो यह वायरल हो गया। पोस्टर में सपा नेता अमित चौबे का नाम लिखा है,जो महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा से सक्रिय हैं।

Share.