महासमुंद। बागबहरा ब्लॉक के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक संतोष कुमार चौधरी जिनका गंभीर लीवर संक्रमण के चलते लीवर खराब हो चुका है जो बालाजी हॉस्पिटल रायपुर मेंभर्ती है जिनका लीवर ट्रांसप्लांट किया जाना है इसके लियॆ लगभग 35लाख रुपये खर्च आना है जो एक शिक्षक के लिये बड़ी रकम होती हैइनके उपचार के लियॆ प्रदेश भर के शिक्षकों से मदद की गुहार लगाई गई है
शिक्षक अपने साथी चौधरी केलियॆ यथा संभव मदद कर रहे और पूरे प्रदेश के शिक्षक समाज से आर्थिक सहयोग की अपील की गई है इस विकट स्थिति मेंश्री संतोष चौधरी की धर्मं पत्नी अपने पति को लीवर दान कर रही है।
सहयोग हेतु QR
There is no ads to display, Please add some