प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय बैठक मे निर्विरोध
प्रांताध्यक्ष बने ..राजकिशोर तिवारी
रायपुर। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ की प्रांतीय बैठक मे प्रांताध्यक्ष श्री चन्द्रभानु मिश्रा जी की अध्यक्षता मे कलेक्टर गार्डन रायपुर में रविवार को महत्वपूर्ण बैठक रखा गया ,जिसमे 1998 से नियुक्त शिक्षक एल.बी.संवर्ग को पुरानी पेंशन नियुक्ति तिथि से मिलने हेतु मा.मुख्यमंत्री से लेकर कई विधायक मंत्री से मिलकर सरकार तक बात पहुंचाई गयी। लेकिन इस विषय को शासन ने नजर अंदाज किया और सभी 2004 के बाद नियुक्ति कर्मचारियों के लिए पेंशन घोषणा की लेकिन इसका लाभ एल.बी.संवर्ग को नहीं हो रहा है और 1998 मे नियुक्त एल.बी.संवर्ग को सेवानिवृत्त के पश्चात भी कुछ नहीं मिल रहा है।जिस विषय पर भी विस्तार से चर्चा किया गया इस पर ठोस रणनीति बनाने मे उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी राय दी।तत पश्चात संघ के अध्यक्ष की कार्यकाल पुरी होने पर पूर्व प्रांताध्यक्ष श्री चंद्रभानु मिश्रा जी ने प्रांताध्यक्ष पद हेतु राजकिशोर तिवारी का नाम प्रस्तावित किया जिस पर पूरे प्रदेश से आये समस्त
जिला,ब्लॉक,प्रांत के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से निर्विरोध चुनाव कर राजकिशोर तिवारी को प्रांताध्यक्ष चुना गया। आगे तत्काल मुख्यमंत्री जी से मिलकर हमारी बात को रखने पर चर्चा हुई यदि इस सरकार के कार्यकाल पुरी होने के पश्चात भी हमारी मांग पूरी निहि होती है तो अगली सरकार मे भी हमारी मांग यथावत रखकर न्याय दिलाने पर राय बनी।उक्त प्रान्त स्तरीय बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष नारायण सोनी, प्रान्तीय महासचिव डेसनाथ पांडे ,उप प्रांताध्यक्ष विपिन दुबे,प्रदीप त्रिपाठी ,प्रान्तीय सचिव नवीन चंद्राकर प्रान्तीय संघठन मंत्री शंभूनाथ नाग ,कुलधर गोयल सम्भागी अध्यक्ष बस्तर संभाग सहित पांचों सम्भाग के जिलाध्यक्ष लोकेश सिंह चौहान यादवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाह,जगरनाथ यादव ,तिजुराम कुमेटी,राजेन्द्र नेताम,देवकुमार साहू,अनिल कुमार साहू,श्रीमती नेत्री पाढ़ी,रुद्रनारायण चंद्रवंशी,छगन पंचभिये,विश्वनाथ प्रधान,श्यामलाल पटेल ,हजरत अली,मदन देवांगन ,चंद्राकर बेहरा,ओमेश्वरी देवांगन,राजेश चतुर्वेदनी ,मिर्जा इसहाक बेक ,कन्हैया मिश्रा ,अनिल परिहार ,अनिल ढिधि,दिलीप सिंह ,श्रीमती कल्याणी वर्मा ,मसुराम मण्डावी,चंद्रभूषण ठाकुर ,फरसुराम ठाकुर,माया वैद्य ,कृष्ना बघेल,रामजी मामडीकर ,सूदन मौर्य,राकेश शर्मा के जी तिवारी ,कमलेश मिश्र ,आशानिधि बघेल, श्रीमती माया सिंह ,मीरा ठाकुर ,सैकड़ो शिक्षक साथी उपस्थित थे l
There is no ads to display, Please add some