education

DPI से जारी व्याख्याता वरिष्ठता सूची मे गम्भीर त्रुटियों को देखकर शालेय शिक्षक संघ ने पूछा पदोन्नति की मंशा है या नही..! शिक्षाविभाग की लापरवाही और लालफीताशाही पर उठ रहे सवाल, कई त्रुटियां पिछले पांच साल से यथावत जबकि प्रभावित शिक्षक लगातार कर रहे दावा आपत्ति

DPI से जारी व्याख्याता वरिष्ठता सूची मे गम्भीर त्रुटियों को देखकर शालेय शिक्षक संघ ने पूछा पदोन्नति की मंशा है या नही..!

शिक्षाविभाग की लापरवाही और लालफीताशाही पर उठ रहे सवाल, कई त्रुटियां पिछले पांच साल से यथावत जबकि प्रभावित शिक्षक लगातार कर रहे दावा आपत्ति

रायपुर। प्रदेश से मिल रही सैकडों शिकायत, संघ ने जारी किया मोबाइल नम्बर,प्रभावित व्याख्याता LB संवर्ग सूची में व्याप्त गड़बड़ियों को करे उजागर,शालेय शिक्षक संघ उनको एकजाई कर शिक्षा सचिव के समक्ष समाधान हेतु रखेगा उक्त शिकायत

शालेय शिक्षक संघ ने DPI द्वारा जारी वरिष्ठता सूची की त्रुटियों को लेकर नाराज़गी जताई है,क्योंकि उक्त त्रुटियां गम्भीर हैं और उससे पदोन्नति प्रभावित हो रही है। वर्षो से पदोन्नति की बाट जोह रहे व्याख्याता एल बी संवर्ग, इस वरिष्टता सूची को देखकर अपनी माथा पीट रहा है, क्योंकि इसमें जो गलतियां की गई वह अवांछनीय है।
शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने इन गम्भीर त्रुटियों को एकजाई करने के उद्देश्य से ई एल बी और टी एल बी संवर्ग के लिए अलग अलग मोबाइल नम्बर जारी किया है, टी एल बी संवर्ग के व्याख्याता साथी जितेंद्र शर्मा के मोबाइल नम्बर 9098150050 तथा ई एल बी संवर्ग के व्याख्याता जयपाल गावरे के मोबाइल नम्बर 8319308159 पर जारी वरिष्ठता सूची में व्याप्त त्रुटियों को सबूत सहित भेजें जिन्हें संगठन द्वारा कम्पाइल कर DPI के सचिव के समक्ष समाधान हेतु रखा जाएगा, साथ ही सभी से आग्रह किया है कि वे अपने DDO के समक्ष दावा आपत्ति लगाकर उसका रिसीप्ट भी रखें।

प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने इस वरिष्ठता सूची की गड़बड़ियों को सार्वजनिक करते हुए बताया कि 08/05/2024 को जारी व्याख्याता ईएलबी व टीएलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची में भारी विसंगतियां व्याप्त है, जिनका निराकरण अत्यंत आवश्यक है। अतः आप सभी स्वयं की जानकारियों का अवलोकन करने के साथ अन्य लोगों की जानकारी का भी अवलोकन करें तथा विसंगतियों की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को देते हुए पावती की प्रति संगठन को भी उपलब्ध करावें।
सूची में मुख्य रूप से व्याप्त विसंगतियां निम्नानुसार है:-

01.म.प्र.से स्थानांतरण में छ.ग. आने वाले कर्मचारियों की छ.ग.में कार्य भार ग्रहण दिनांक के स्थान पर म.प्र.की प्रथम नियुक्ति तिथि को वरिष्ठता दिनांक अंकित करना।

02.अंतर्नियोक्ता स्थानांतरण (दूसरे जिला पंचायत या दूसरे नगरीय निकाय में स्थानांतरण)की स्थिति में स्थानांतरित निकाय में कार्य भार ग्रहण दिनांक के स्थान पर प्रथम नियुक्ति तिथि को वरिष्ठता दिनांक करना।

03.पूर्ववर्ती संविदा शिक्षकों के मामले में पद परिवर्तन दिनांक 01/05/2005 के स्थान पर पद परिवर्तन आदेश दिनांक को वरिष्ठता दिनांक अंकित करना।

04.पदोन्नति व निम्न से उच्च पद के मामलों में वर्तमान पद पर नियुक्ति तिथि के स्थान पर पिछले पद की नियुक्ति तिथि को वरिष्ठता दिनांक अंकित करना।

05.मृत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का नाम अभी भी सूची में होना।

06.संविलियन पश्चात स्थानांतरित कर्मचारियों का नाम पूर्व संस्था में ही होना।


There is no ads to display, Please add some
alternatetext
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top

You cannot copy content of this page

$(".comment-click-49171").on("click", function(){ $(".com-click-id-49171").show(); $(".disqus-thread-49171").show(); $(".com-but-49171").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });