Notice: Undefined index: mode in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
विकसित भारत के तहत जिला स्तरीय प्रेरणा कार्यक्रम सम्पन्न गरियाबंद :–विकसित भारत के तहत जिला स्तरीय प्रेरणा कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल गरियाबंद में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार सारस्वत के निर्देशन में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी बीबी सिंह (सहायक जिला परियोजना अधिकारी) ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा वडनगर जिला मेहराणा गुजरात स्थित स्थानीय भाषा विद्यालय जहाँ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी शिक्षा यात्रा का प्रारम्भ किए थे.जिसे प्रेरणा विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है.प्रेरणा अनुभव पर आधारित शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को एक सार्थक,अद्वितीय और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करना है. जिससे उन्हें नेतृत्व के गुणों के साथ सशक्त बनाया जा सके.उन्होंने आगे बताया कि प्रेरणा कार्यक्रम में नवमी से बारहवीं तक के छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे. इसके लिए स्कूल, ब्लाक एवं जिला स्तर पर चयन किया जाएगा. प्रेरणा कार्यक्रम को एक नई शिक्षा नीति के तहत आई आई टी गांधीनगर के द्वारा तैयार किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भारत की विशेषता अखंडता में एकता को बनाए रखने के लिए तरीका प्रेरित करना है. इसके अलावा अन्य लक्ष्य युवाओं में वसुधैव कुटुंबकम के भाव को जागृत करना भी है ताकि कल विश्व को भारत की ओर से यूनिवर्सल सिटीजंस मिल सके.जिले में सभी चयनित विद्यार्थी 19 अप्रेल को प्रेरणा कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय पाण्डुका में शामिल होंगे.इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध,हुलास राम साहू,पूरन लाल साहू, व्याख्याता अजय यादव,ज्ञानेंद्र शर्मा, किरण नंद सिम्मी विल्सन, वागेश्वरी कुंजाम, लोकेश साहू, राकेश कुमार साहू, भलेश्वरी कोमर्रा उपस्थित थे.
There is no ads to display, Please add some