पेड़ में टकराने से बाइक सवार से 3 युवकों की मौके पर मौत
लैलूंगा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है जहाँ पेड़ से मोटरसाइकिल के टकराने से मोटरसाइकिल सवार 3 लोगो की मौके पर मौत हो गई है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुबरा निवासी युवक कल रात लगभग 7, बजे के आसपास अपनी बाईक CG 13 UH 6073 से शादी में शामिल होने गेरुपानी के निकले थे । रास्ते मे ग्राम कर्राहन के पास पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई है मृतकों के नाम खुलेश्वर पैंकरा , विजय भोय , लक्ष्मण चौहान सभी की उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी सुबरा बताया जा रहा है । एसडीओपी धरमजयगढ़ के दिशानिर्देश पर 112 ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा पहुँचा दिया है लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
There is no ads to display, Please add some