रायपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आरोपी अनिल आहूजा ऑनलाइन सट्टा खेलने खिलाने का काम कर रहा था मुखबिर की सूचना पर कल दिनांक – 11/04/24 के रात्रि 23:00 बजे cyber cell व डीडी नगर टीम द्वारा आरोपी के घर के पास दविस दिया गया आरोपी अपने मोबाइल पर सट्टा खेलते मिला आरोपी से पूछताछ करने पर ipl मैच मे RCB vs MI के मैच मे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलना बताया आरोपी के कब्जे से एक नग OppO कम्पनी का मोबाइल और 1060 रू नगदी जप्त किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया। आरोपी – अनिल आहूजा पिता स्वर्गीय परमानद आहूजा उम्र 48साल पता विकास विहार कालोनी कृष्णा अपार्टमेंट डी डी नगर।
There is no ads to display, Please add some