बड़ी घटना – कोयला लोड लेकर राजस्थान जा रही मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतरी
घरघोड़ा से राजस्थान कोयला से लोड लेकर जा रही थी ट्रेन
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है बता दे कि आज सुबह 7 :30 बजे कोयला से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई है
जानकारी अनुसार मालगाड़ी कोयला लोड करके घरघोड़ा बरौद रेलवे साइडिंग से सुबह 7 बजे राजस्थान के लिए जा रही थी । निकलने के बाद साइडिंग से कुछ दूर बाद 7:30 बोगी पटरी से उतर गई । बोगी के पटरी से उतर जाने पर अफरा तफरी का माहौल बन गया है । समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नही मिली है
There is no ads to display, Please add some