जशपुर। मुख्यमंत्री निवास रायपुर मे जाकर आदरणीय विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री महोदय जी को कोल्हेन झरिया फरसा टोली मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री भाजपा जशपुर, कुंवर साय पैंकरा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ जशपुर की अगुवाई मे आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय जी का ह्रदय से धन्यवाद दिया तथा ग्राम पंचायत गंझीया डीह सीमा से ग्राम पटाई बहाल भेलवा पहुंच मार्ग को सड़क सुदृणी करण योजना से स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया गया क्योंकि उक्त सड़क मे जगह जगह गड्ढे हो गया एवं एवं सड़क उखड़ गया तथा दूसरी मांग ग्राम खुट सेरा से ग्राम महुवा डीह होते हुए कोरवा पारा मुख्य मार्ग पहुंच मार्ग दुरी 5किलोमीटर को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मे जोड़कर स्वीकृति दिलाने के लिए विशेष आग्रह किया गया क्योंकि उक्त सड़क मे बरसात के समय चलने मे कठिनाई का सामना करना पड़ता है आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय जी ने आस्वास्त किया है की दोनों मांगो के लिए मुख्यमंत्री महोदय जी उनके विभागीय सचिव को निर्देशित करते हुए कार्य को जल्द से जल्द योजना मे लेकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया मुख्यमंत्री महोदय जी जिस तेजी के साथ सड़क निर्माण की स्वीकृति दे रहे है उससे उम्मीद ही पूर्ण भरोसा है की उनकी सभी मांग पूरा होगा श्रीमती सुनीति भोय ने मीडिया को बताया की जिस तेजी से सड़को की स्वीकृति दे रहे है उससे उम्मीद एवं भरोसा है की सभी मांगो का जल्द निराकरण होगा


