Advertisement Carousel

रायपुर। बस्तर के विवादित संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग राकेश पांडे को शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के बीच शासन ने बस्तर से हटा कर DPI में अटैच कर दिया हैं।

ज्ञात हो की शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रताड़ित कर वेतन अवरुद्ध करने व अनावश्यक टिका टिप्पणी करने के चलते बस्तर के शिक्षक समुदाय जेडी बस्तर से आक्रोशित चल रहे थे इनके ऊपर शिक्षकों को प्रताड़ित कर रील बना कर खुद को फेमस करने के आरोप लगे थे बस्तर शिक्षकों ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसका असर शासन ने राकेश पांडे को हटा कर एचआरसोम को बस्तर का नया जेडी बनाया हैं वहीं हटाने भर से शिक्षकों का आक्रोश कम नहीं होगा उक्त अफसर को निलंबित करने की माँग कर रहे।

Share.