गरियाबंद। गरियाबंद मे अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण करने कल30मई से ओपन काउंसिलिंग आयोजित था जिसे राजिम विधायक रोहित साहू के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया आज़ विभिन्न शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से प्रक्रिया पर रोक लगाने व लंबित पदोन्नति क़ो पहले पूर्ण करने की माँग की वहीं फिंगेश्वर ब्लॉक के अतिशेष शिक्षकों क़ो 200किमी दूर देवभोग कि जगह ब्लॉक मे ही समायोजित करने कि माँग कि गई विधायक रोहित साहू ने कलेक्टर व जिला शिक्षाअधिकारी क़ो फोन पर बात कर आयोजित काउंसिलिंग रोकने की माँग की आनन फानन मे काउंसिलिंग स्थगित हुई है।