Advertisement Carousel
    0Shares

    आखिरकार जिपं क्षेत्र क्रमांक 1में नंदिनीढीढी ने मात्र 27 वोटो से मारीबाजी अध्यक्ष पद की  प्रबलदावेदा

    फिंगेश्वरः-पिछले 36 घंटे का जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 का परिणाम का को हरा नंदनी कोमल ढीढी के पक्ष में आते ही भाजपा कार्यकर्ताओ सहित पूरे अंचल में खुशी एवं उत्साह का जनसैलाब उमर पड़ा।

    25 फरवरी की शाम 5बजे गरियाबंद में सरलीकरण के बाद मात्र 27 मतों से ही नंदिनी की जीत की घोषणा के साथ समर्थकों के मोबाइल घनघनाने लगे और पलक झपकते ही यह खबर आग की तरह गरियाबंद से जामगांव क्षेत्र सहित पूरे अंचल में फैल गई।और पिछले 36 घंटे से परिणाम पर छाया कोहरा भी हट गया। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जामगांव अंचल के ग्रामीणों ने जमकर खुशियां मनाएं। पटाखे की गूंज एवं रंग गुलाल से होली दिवाली का माहौल बन गया। अचानक एवं लंबे इंतजार के बाद जीत की स्पष्ट घोषणा से ग्रामीणों का उत्साह दुगना हो गया हाथ से फिसलती जीत का एहसास जब पुख्ता हुआ तो द्विगुणित खुशी स्वाभाविक है कल से 142 मतों से जीत का दवा 27 वोटो में आकर थमा। इससे ही मतगणना उपरांत पीठासीन अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों को दिए गए गणना फलक की अनियमितता से इनकार नहीं किया जा सकता। नंदनी कोमल ढीढी की जीत से अब जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर नंदिनी के चुने जाने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि जिला अध्यक्ष का पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित है और कुल 11 जिला पंचायत सदस्य में मात्र दो जीते सदस्य ही इस वर्ग से आते हैं नंदिनी कोमल ढीढी राजीम विधायक की खास समर्थक है। विधायक ने उनकी जीत के लिए काफी पसीना बहाया है तो मात्र सदस्य बनाने के लिए इतनी मेहनत की गई है भाजपा समर्थकों का भी पूरा दबाव बना है कि जिला पंचायत का अध्यक्ष नंदनी कोमल ढीढी को बनाया जाएगा तो विधायक से ताल मिलाकर क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे।

    ग्राम्यांचल में सिंचाई सहित अन्य अनेक विकास की संभावनाओं को गति मिलेगी। श्रीमती नंदनी कोमल ढीढी को जीत की बधाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देने वालों में जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर,विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा,अजय रोहरा,रामाधार साहू,रामजी साहू,मोतीराम निषाद,गजेंद्र निषाद, पन्नालाल साहू,टिकेंद्र साहू,ओंकार साहू,अरुण सिन्हा,मंगलुराम साहू,ईश्वर साहू,दशरथ सिन्हा,भागवत सिन्हा,प्रेम टोडर विनीत उपध्याय,हेमंत सिन्हा,उतम सोनवानी,यादू ढीढी,गैंद पुरे,गैंद निषाद,राजेंद्र ढीढी,कुमार निषाद,धनउ रात्रे सहित कार्यकर्ता शामिल थे।