
बेदरे में 76वे गणतंत्र दिवस समारोह विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों चिकित्सा केंद्र पंचायत भवन एवम पुलिस थाना में तिरंगा झंडा फहराया गया:___
बीजापुर। संकुल केंद्र बेदरे में सर्व प्रथम कन्या रेसीडेंसियल पोटा केबिन में श्री मनीराम कश्यप संकुल प्राचार्य बेदरे द्वारा फहराया गया अस्पताल में डाक्टर श्री रात्रे सर
कन्या आश्रम शाला में श्री शिव नारायण आलम हेड मास्टर बालक माध्यमिक आश्रम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में श्री मजी डूडा द्वारा थाना केंद्र में श्री मांडवी सर थाना प्रभारी द्वारा ग्राम पंचायत भवन में श्री कौशल पटेल सचिव महोदय द्वारा बालक माध्यमिक आश्रम शाला में श्री शिव नारायण आलम हेड मास्टर द्वारा स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्राचार्य श्री मनीराम कश्यप जी द्वारा झंडा फहराया गया. मुख्य अतिथि श्री मजी डूडा ग्राम पटेल विशेष अतिथि श्री मडावी सर थाना प्रभारी कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य जी. थे कार्यक्रम में देशभक्ति गीत के छत्तीसगडी गोंडी हल्बी गीतो के साथ साथ कविता भाषण कार्यक्रम में भी बच्चो ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिए कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण चिलम शिक्षक द्वारा किया गया


