गरियाबंद

प्रधान पाठक पदस्थापना विवाद के घेरे में : डी ई ओ ने बदला शासन का काउंसिलिंग नियम कुछ शिक्षकों को फायदा पहुंचाने जिला स्तरीय काउंसिलिंग को कर दिया ब्लॉक स्तरीय

प्रधान पाठक पदस्थापना विवाद के घेरे में : डी ई ओ ने बदला शासन का काउंसिलिंग नियम कुछ शिक्षकों को फायदा पहुंचाने जिला स्तरीय काउंसिलिंग को कर दिया ब्लॉक स्तरीय

गरियाबंद। गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत की मनमानी के चलते आज गरियाबंद में हुये प्रधान पाठक पदस्थापना काउंसलिंग विवादों के घेरे में आ गया आज गरियाबंद जिले के टी संवर्ग के 23 व ई संवर्ग के एक सहायक शिक्षक को पदोन्नत कर पदस्थापना हेतु काउंसिलिंग रखा गया था चूंकि प्राथमिक प्रधान पाठक का पद जिला कैडर का पद होता है जिसमें टी संवर्ग और ई संवर्ग के जिला स्तरीय रिक्त स्थानों को प्रदर्शित करना होता है परंतु जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला स्तरीय काउंसिलिंग की जगह टी संवर्ग के शिक्षकों को ब्लॉक के रिक्त पद दिखाया गरियाबंद ब्लॉक के 36रिक्त पद की जगह दो शिक्षकों को उपकृत करने मात्र 6रिक्त स्थान दिखाया गया जबकि कई शिक्षक जिला स्तरीय काउंसिलिंग में जिले के संवर्गो के समस्त रिक्त पद दिखाने की मांग किये परंतु डीईओ नियम विरुद्ध काउंसिलिंग की व्याख्या कर शिक्षकों को कोर्ट जाने की सलाह देते और धमकाते नजर आये।

वहीं ई संवर्ग के शिक्षक को सिर्फ एक ब्लॉक दिखाया गया जबकि ई संवर्ग के दो ब्लॉक और टी संवर्ग के तीन ब्लॉक है डीईओ शासन के काउंसिलिंग नियम के विरुद्ध अपना काउंसिलिंग नियम लागू कर दिया।
वहीं डीईओ अपनी मनमानी करते हुये ज्यादा दर्ज संख्या को काउंसिलिंग में नहीं दिखा कर कम दर्ज संख्या को प्रदर्शित किया है।

वहीं नियम विरुद्ध हुये काउंसिलिंग में कुछ लोगो से लेंन देन कर जिलास्तरीय काउंसिलिंग को ब्लॉक स्तरीय कर दिया डीईओ केद्वारा किये काउंसिलिंग को निरस्त करने की मांग की है एवम नयेसिरे से काउंसिलिंग की मांग की गई है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-53861").on("click", function(){ $(".com-click-id-53861").show(); $(".disqus-thread-53861").show(); $(".com-but-53861").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });