Chhattisgarh News

1008 भक्तों को अयोध्या में रामलला के हुए दर्शन,यह मेरा सौभाग्य: प्रवीण झा

Posted on

बिलासपुर। समाजसेवी एवं फिल ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण झा ने समाजसेवा को लेकर देशभर में अनूठी मिसाल पेश किया है। 1008 भक्तों को अयाेध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराया। यात्रा में बस, भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था से लेकर सारी सुविधाएं निश्शुल्क थी। दर्शनार्थियों के लिए मेडिकल सुविधा भी प्रदान किया गया था। इस पर खास बात करते हुए प्रवीण झा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस कार्य के लिए प्रभु ने मुझे चुना। 16 अप्रैल को जिले से 1008 भक्तों को अयोध्या ले जाकर रामलला का दर्शन कराने वाले फिल ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण झा की श्रद्धालुओं के बीच ही नही बल्कि समाज में भी खूब सराहना हो रही है। समाजसेवी द्वारा की गई व्यवस्था में एक दिन पहले बस और कारों से निकले श्रद्धालु बुधवार रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रयागराज पहुंचकर संगम स्नान किया उसके बाद अयोध्या जिले में भव्य रूप से स्थापित श्री रामलला के सभी ने दर्शन किए। हनुमान गढ़ी जाकर भगवान हनुमान के भी सभी ने दर्शन प्राप्त किए। 17 अप्रैल की रात्रि भोजन के बाद अयोध्या से बिलासपुर के लिए सभी ने प्रस्थान किया। 18 अप्रैल रात्रि 10:30 बजे बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में सभी 1008 भक्तों की टोली भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सकुशल पहुंच गई। सोमवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि तीन दिनों की इस यात्रा में भक्तों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा नहीं हुई। भक्तों ने कहा कि जगह जगह पर नाश्ता,भोजन के अलावा रुकने ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई थी। बड़े पैमाने पर अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं को खासकर रामनवमी के दिन बहुत आसानी से भगवान के दर्शन हो गए ये सबसे बड़ी बात है। यह सब फिल ग्रुप के मैनेजमेंट और भगवान की कृपा एवं आशीर्वाद का ही प्रतिफल है। पत्रकारों को उन्होंने बताया कि श्री झा और उनकी टीम हर एक श्रद्धालु की चिंता करते रहे। खाने पीने से लेकर आराम और व्यवस्था पर उन्होंने कोई कमी नही की। बाक्स निर्धन व असहायों के चेहरे पर खुशी अयोध्या दर्शन करने गए दर्शनार्थियों में बड़ी संख्या में गरीब, निर्धन और असहाय भी थे। जिन्होंने बड़ी आसानी से इस यात्रा के माध्यम से प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। राम मंदिर निर्माण के प्रथम रामनवमी के अवसर पर किसी निजी संस्था या व्यक्ति के द्वारा 1008 भक्तों को पूरी सुविधा और देखरेख के साथ दर्शन कराना देश में पहला माना जा रहा है जिसके लिए सभी श्रद्धालुओं ने प्रवीण झा को श्रवण कुमार कहा और उनकी पूरी सेवा टीम को इसका श्रेय दिया है। फिल ग्रुप की टीम में प्रमुख थे शामिल पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्य रूप से प्रवीण झा की टीम में शामिल श्रद्धालु रामप्रताप सिंह,उचित सूद,ललित पुजारा,मुकेश झा,दिव्यांश झा,प्रणव विश्वकर्मा,प्रफुल्ल शर्मा, विकास केजरीवाल,अजीत पंडित,ए.के. कंठ,चंद्र किशोर प्रसाद,रोशन सिंह,संतोष सिंह, सनी गिरी, शैलेंद्र सिंह,संतोष चौहान,शुभम राय, शैलेश पांडे, निहारिका त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, सागर साहू एवं अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version