Latest News

शिक्षक पर राजनीतिक प्रचार का झूठा आरोप,साहू समाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी वास्तविक जानकारी शिक्षकों ने ही बदले की भावना से लगाए आरोप शिकायतियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

Posted on

कांग्रेस के पक्ष में प्रचार का झूठा आरोप – भागवत साहू

 कुछ शिक्षकों की गंदी राजनीति के शिकार हुए संकुल समन्वयक

राजनांदगांव । जिले के डोंगरगांव विकासखंड के अंतर्गत बीजाभाटा संकुल समन्वयक सुदामा लाल साहू के कतिपय शिक्षकों की गंदी राजनीति के शिकार हो गए हैं। उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने आज प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि उनके पास आवेंदक सुदामा साहू की ओर से उन्हें इस संबंध में अवगत कराया गया है। अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि प्रार्थी पर लगे आरोप की छानबीन संबंध में यह पता चला है कि उन पर लगे आरोप निराधार है कतिपय शिक्षकों को और भी अपने साथी शिक्षकों को संगठन के माध्यम से यह साबित करने में लगे हैं कि सुदामा साहू पर लगा आरोप सही है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है साहू समाज से बिलॉन्ग करने वाले सुदामा साहू समाज में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक जैसे पद का जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं। इस बात को तथाकथित राष्ट्र के कर्ण धार कहे जाने वाले विघ्न संतोषी शिक्षक पचा नहीं पा रहे हैं। जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने प्रार्थी सुदामा साहू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षकों के नाम भी बताए हैं। जिसके अनुसार वे शिक्षक विष्णु शर्मा, रितेश दीक्षित, ललित महाजन, पारख सोनबोईर, शशांक साहू, हरीश शर्मा व सौरभ तिवारी जिन्होंने सुदामा साहू को झूठी शिकायत करके फसाने के लिए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व जिला शिक्षा अधिकारी आदि के पास शिकायत की है।
समाज के जिला अध्यक्ष श्री साहू ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि ऐसी झूठी शिकायत पर विश्वास नहीं करते हुए झूठी शिकायत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। यदि एक सप्ताह के अंदर उन झूठा आरोप लगाने वाले विघ्न संतोषी शिक्षकों के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है। तो जिला साहू संघ आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष भागवत साहू के साथ जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष मदनलाल साहू, जिला साहू संघ के राजनीतिक प्रकोष्ठ के संयोजक चुम्मा लाल साहू आदि उपस्थित थे।

 

चुनाव ड्यूटी दूसरी जगह लगने के कारण सुदामा साहू को अपने बीमार पिता के देखरेख में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुदामा साहू ने भागवत साहू को बताया है कि उनकी ड्यूटी राजनांदगांव तहसील कार्यालय में लगा दी गई है। जिससे उन्हें अपने गृह नगर डोंगरगांव में अपने बीमार पिता ( छबिलाल साहू ) की देखरेख करने में परेशानी हो रही है। उनके पिता हृदय रोग के मरीज है। जिनका ऑपरेशन भी हुआ है। गोली दवा देने तथा देखरेख करने और कोई नहीं है। सुदामा साहू अपने पिता के इकलौते पुत्र हैं अतः श्री साहू ने अपनी ड्यूटी डोंगरगांव में शहर या उसके आसपास ही लगाने की मांग की है।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version