Chhattisgarh News

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कांकेर में चुनावी सभा हुई

Posted on

कांकेर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उल्‍लेखनीय है कि दो दिनों में चार लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के लिए प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही छत्‍तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभाएं रखी गई हैं। अमित शाह के संबोधन की प्रमुख बातें- राहुल गांधी के परिवार ने चार पीढ़ियों तक शासन किया। लेकिन गरीबों के लिए काम नहीं किया। आज पीएम मोदी ने 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का उपचार निश्‍शुल्‍क कर दिया। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो 70 साल से ऊपर के सभी का इलाज का पांच लाख तक का खर्च माफ होगा ये मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म किया। 250 लोग सरेंडर हुए और मोदी जी ने देशभर से नक्सलवाद को खत्म कर दिया। जब तक नक्सलवाद है, आदिवासियों के घर में बिजली नहीं पहुंच रही।बचे नक्सली सरेंडर कर दो वरना लड़ाई का परिणाम आप जानते हो। कांग्रेस कहती है देशभर के मठ-मंदिरों पर संसाधन पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है आदिवासी-दलित का नहीं है। देशभर के मठ मंदिर और सबकी संपत्ति पर नजर है वो कहां जाने वाला है, मनमोहन सिंह को याद करो, उन्होंने रेवेन्यू पर संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version