Advertisement Carousel

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा जनकराम ध्रुव ने सीधे मुकाबले में बीजेपी के परंपरा गत किला को ढहाया तोड़ा तिलस्म

गरियाबंद। विधानसभा चुनाव के कड़े मुकाबले में कांग्रेस पार्टी ने 55विधानसभा बिंद्रानवागढ़ जो बीजेपी की परंपरागत अजेय सीट को 816वोटों से जीत दर्ज कर बीजेपी के अपराजेय कहने वाली सीट को कांग्रेस की झोली में डाल कर बड़ा उलटफेर किया।
हार की जहा उम्मीद खत्म हो चुकी थी बीजेपी खेमे में अंतिम राउंड तक वापसी करने की उम्मीद पर पहली बार पानी फेरा 15हजार से बढ़त लेकर निकले जनक राम ध्रुव के बढ़त को घटाते घटाते बीजेपी 816मत से हार गई।
वहीं लोगो के बीच चर्चा था की बिंद्रानवागढ़ में जब जब कांग्रेस की जीत होती है विधायक बनता है तो सरकार बी जे पी की रहती है इस बार भी सरकार बीजेपी बना रही तो विधायक कांग्रेस का जीत गया।
परिणाम।
जनक ध्रुव कांग्रेस 92639 गोवर्धन मांझी बी जे पी 91823,
जीवन लाल ध्रुव भारतीय शक्ति पार्टी 2619,उत्तम मरकाम 1688,टीकम मरकाम 1593गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ,युव राज नेताम 1052 कम्युनिष्ट लेनिनवादी मत ,नोटा 3710 को मिला।

Share.