Advertisement Carousel

रायपुर।छत्तीसगढ़ के शिक्षक नेता के नियुक्ति संबंधी शिकायत पर जांच शुरू हो गयी है अवगत हो की जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक की शासकीय प्राथमिक शाला उरांवपारा (दर्रापारा)में पदस्थ सहायक शिक्षिका श्रीमती चंद्रलेखा शर्मा पति संजय शर्मा की नियुक्ति फर्जी तरीके से होने और नियुक्ति उपरांत स्थानांतरण हो जाने की शिकायत  राजेश कुमार धृतलहरे ने उच्च कार्यालय को किया था जिस पर विकासखंडशिक्षाअधिकारी पत्थलगांव ने जांच प्रारंभ करदीहै।

Share.