Advertisement Carousel

रायपुर। कांग्रेस की तीसरी व अंतिम सूची अंततः जारी हो गया है जिसमें चार विधायकों के टिकट कटे है जिसमें सरायपाली से किस्मतलाल नंद की जगह चातुरीनंद ,सिहावा से लक्ष्मीध्रुव  कसडोल से शकुंतला साहु की टिकट कटी है सिहावा से लक्ष्मी ध्रुव की जगह  पूर्व विधायक अंबिका मरकाम,उत्तर रायपुर से कुलदीप जुनेजा,कसडोल से संदीप साहु धमतरी से ओमकार साहु उम्मीदवार घोषित हूये है चार विधायक किस्मतलाल नंद सरायपाली,विनोद चंद्राकर महासमुंद,शकुंतला साहु कसडोल,सिहावा से लक्ष्मीध्रुव के टिकिट काट कर नये लोगो को मौका मिला जबकि उत्तर रायपुर से कुलदीप जुनेजा और बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव की टिकट बरकरार रखी गई है

Share.