Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रदेससंचालक मुकुन्द उपाध्याय एवम उनकी 100 सदस्यीय कोर कमेटी के पदाधिकारियों के अथक प्रयास से शिक्षक से व्याख्याता पद पर पदोन्नति प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हुई है एवम ई संवर्ग अंतिम वरिष्ठता सूची एडु पोर्टल पर अपलोड की गई थीं परन्तु उक्त जारी सूची धुंधली थी साफ नही होने के कारण प्रांतीय संचालक मुकुन्द उपाध्याय के द्वारा डीपीआई के उच्च अधिकारियों को आग्रह किये थे कि साफ सूची अपलोड करने का कष्ट करें एवम एक सूची हमे भी देवे जो कि हमे दे दिया गया है इसकी साफ कॉपी सेंड किया जा रहा हैं हमारे अथक प्रयास से डीपीआई द्वारा शिक्षक एल बी ई संवर्ग की साफ अंतिम वरिष्टता सूची एडु पोर्टल में अपलोड की जा रही हैं, एवम शिक्षक एल बी टी संवर्ग की अन्तिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई हैं, यह जानकारी डीपीआई द्वारा श्री उपाध्याय को दी गई है श्री उपाध्याय ने डीपीआई के उच्च अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किये हैं,एवम,श्री उपाध्याय ने आगे बताया कि जिनका2 नाम सूची में छुटा है उनकी एक सूची निवेदन के साथ डीपीआई भेज दी गई है,फिर भी उन नाम छुटे हुये समस्त साथियो से आग्रह है वे विधिवत ब्लॉक,जिला,संभाग के क्रम में सम्बन्धित अधिकारी से प्रमाणित करवाते हुये नाम का प्रस्ताव भेजवाये।