Advertisement Carousel
    0Shares

    गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के मेढ़कीडबरी निवासी प्रोजेरिया जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित शैलेन्द्र ध्रुव सरदर्द व पेटदर्द से पीड़ित है जिसे उपचार के लियॆ रायपुर शिफ्ट किया गया था रायपुर में एक दिन रखने के बाद घर वापस भेज दिया गया लगभग पखवाड़ा भर से दर्द से पीड़ित शैलेन्द्र को दर्द से राहत नहीं मिल रही आज फिर वापस उपचार के लियॆ गरियाबंद पहुंच गया जिलाचिकित्सालय के एनआरसी के सामने बैठा शैलेन्द्र दर्द से तड़प रहा अपनी माँ के साथ पहुंचा शायद दर्द कम हो परंतु पीड़ित शैलेन्द्र का दर्द रुकने का नाम नहीं ले रहा।