Advertisement Carousel
    0Shares
    राजिम माघी पुन्नी मेला आयोजन हेतु स्थल तैयारी की समीक्षा

    गरियाबंद 11 जनवरी 2023/ गरियाबंद जिला अंतर्गत पवित्र धार्मिक नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन इस वर्ष 5 फरवरी से 18 फरवरी तक किया जायेगा। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर मेला हेतु विभागवार गत वर्ष के कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से इस वर्ष मेला का आयोजन कैसे बेहतर ढंग से किया जाए, इस पर सुझाव भी आमंत्रित किया। कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन, स्वास्थ्य, खाद्य, जल संसाधन, पीएमजीएसवाय, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, परिवहन, उद्योग, समाज कल्याण, सहकारिता, खनिज, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, मत्स्य, श्रम, खेल तथा जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से राजिम माघी पुन्नी मेला हेतु गत वर्ष सौपे गये कार्यो की बारी-बारी से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इस वर्ष मेला आयोजन के लिए अधिकारियों को कार्य दायित्व सौपा। कलेक्टर ने कार्य एजेंसी विभागों को कल से मेला स्थल पर डिजाइन फाइनल कर कार्य प्रारंभ करने व हर संभव 25 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग, व्हीआईपी आगमन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नदी की शुद्धता तथा स्वच्छता पर भी चर्चा की गई। बैठक में एसएसपी श्री अमित कांबले, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एएसपी श्री चन्द्रेश ठाकुर, सभी एसडीएम एवं सभी जनपद जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।