Advertisement Carousel

 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ भ्रमण में साइकिल यात्रा निकले साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ के साथ निकले प्रमोद कुमार सिदार जिला रायगढ़ का निवासी को गरियाबंद आदिवासी युवा प्रभाग के टीम ने पीला गमछा भेंट कर स्वागत किए प्रमोद कुमार सिदार अभी तक छत्तीसगढ़ के 28 जिला 67 जिला लगभग 2844 किलोमीटर तय कर गरियाबंद जिला पहुंचे बाकी 5 जिलो को बाकी दिनों में तय करेंगे स्वागत में नरेंद्र नेताम, इंदर मरकाम ,वीरेंद्र ध्रुव,नंद पड़ोटी, निलेश मरई, , राजू मरकाम, मुकेश पड़ोटी, धनेश यादव, अजय, मनीष कुमार, डीगेश्वर, पारस मणि, वाशु, सम्मिलित हुए

Share.