Advertisement Carousel

रायपुर। सहायक शिक्षक फेडरेशन का चुनावी विवाद अब पंजीयक के पास पहुच गया है चुनाव प्रक्रिया मतदातासूची और नियम विरुद्ध निर्वाचन की शिकायत संगठन के संस्थापक मण्डल के सदस्य इदरीशखान और शिव सारथी ने पंजीयक फर्म संस्थाएं रायपुर को की थी जिस पर पंजीयक फर्म सोसायटी ने अध्यक्ष/सचिव को प्रस्तुत शिकायत पत्रों का जवाब बिन्दुवार माँगा है जवाब देने 15दिवस का समय निर्धारित किया है।

Share.