
रायपुर।सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष का आज रायपुर में चुनाव है जिसमें 192 मतदाता वोट कर संगठन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे जिसमें वर्तमान अध्यक्ष मनीष मिश्रा जीत का दावा कर रहे वही उनके समर्थक जी जान लगा कर प्रचार कर रहे थे वही कभी मनीषमिश्रा के हमसाया रहे शंकर साहू ने दावेदारी ठोंक कर मनीष मिश्रा के रास्ते अवरोध पैदा कर लुभावने घोषणा पत्र के साथ मतदाताओं को प्रभावित किया है अब मनीष मिश्रा के विरुद्द ताल ठोंक रहे शिवमिश्रा जो मुख्य प्रतिद्वंदी थे वो आज पिछड़ते नजर आ रहे।
दूसरी तरफ शंकरसाहू के दावेदारी से आसान लग रही जीत मनीषमिश्रा के लियॆ मुश्किल पैदा कर दिया चार दावेदार में मुख्य मुकाबला मनीष विरूद्द शंकरसाहू हो गया है।


