Advertisement Carousel

     

     

     

    गरियाबंद। गरियाबंद से 25 कि.मी  दूर बोइरबेडा मोड़ पर इन्दागांव से राजिम दुर्गा प्रतिमा लेने जा रही पिकअप विपरीत दिशा आ रही पल्सर सवार को बचाने के चक्कर तेज गति पलटी जिससे पिकअप में सवार एक व्यक्ति कि दर्दनाक मौत हो गई कई घायल हो गये

    बिंद्रानवागढ़ चौकी प्रभारी यदुराज ठाकुर घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा रहे।

    वहीं घायलों और मृतक  क़ा ब्यौरा खबर लिखने तक  नहीं मिल पाया है।

    Share.