Advertisement Carousel

    रायपुर। संचालक लोकशिक्षण रायपुर ने व्याख्याता से प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु  सभी जेडी ,डीईओ को पत्र लिख कर गोपनीय चरित्रावली मंगवाई है इससे संकेत मिल रहे है की कोर्ट से स्टे हटते ही प्राचार्य पद पर पदोन्नति होगी।उपरोक्त विषयांतर्गत व्याख्याता “टी संवर्ग” से प्राचार्य “टी संवर्ग में पदोन्नतिह तु संलग्न सूची अनुसार व्याख्याताओं की गोपनीय चरित्रावली एवं चल-अचल संपत्ति

    विवरण अप्राप्त है।
    अतः व्याख्याताओं की गोपनीय चरित्रावली एवं चल-अचल संपत्ति की जानकारी पत्र जारी
    दिनांक से 01 सप्ताह के भीतर निर्धारित प्रपत्र में (हार्ड एवं साफूट कॉपी) अनिवार्यतः इस
    कार्यालय को उपलब्ध करावें

    Share.